Trump Putin Meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने रूस को यूक्रेन (Russia Ukraine War) में जारी युद्ध रोकने के लिए कड़ी चेतावनी दी है। ट्रंप ने कहा कि यदि रूस युद्ध विराम पर सहमत नहीं होता है तो उसे 'बहुत गंभीर' परिणाम भुगतने होंगे। यह बयान उनकी व्लादिमीर पुतिन के साथ प्रस्तावित बैठक से ठीक पहले आया है। ऐसे में ये सवाल उठने लगे हैं कि क्या पुतिन और ट्रंप की मीटिंग (Putin Trump Alaska Meeting) होगी... क्या मीटिंग से पहले मिली इस धमकी के बाद भी पुतिन ट्रंप की बात मानेंगे... चलिए जानते हैं. <br /> <br /> <br />#trump #alaskasummit #putin #donaldtrump #trumputinmeeting #putinmeettrump #russiaukrainewar<br /><br />~HT.178~PR.89~ED.276~GR.124~